नमस्कार मित्रों स्वागत है आपका एक और जानकारी से भरपूर लेख में, आजके इस लेख में हम Obsessed Meaning In Hindi में सिखने वाले है और हम आपको Obsessed शब्द का उदहारण भी देने वाले है, हमें आशा है की अन्य लेखों की तरह यह लेख भी आपको पसंद आयेगा और आप इसे भी अधिक से अधिक लोगों तक पहोंचायेंगे, तो चलिए मित्रों बिना समय व्यतीत किए इस लेख में आगे बढ़ते है.
Obsessed Meaning In Hindi?
Obsessed का हिंदी अर्थ है जूनून सवार.
यह एक साधारण शब्द है जिसे अनेक जगाओं में उपयोग किआ जाता है, हलाकि हमें इसे अपने भाषा में शामिल नही करना चाहिए किन्तु, क्या करें आजका जमाना अत्यधिक उन्नत जो हो गया है, अधिकतर लडकीयाँ खुद को साबित करने केलिए की वो कितना शिक्षित है इंग्लिश शब्दों का उपयोग करती रहेती है, किन्तु हम आपको बतादें इससे उनका चिचोरापन सामने आता है.

सचाई यह है की Obsessed हो या अन्य कोई भी इंग्लिश शब्द यदि उसे उसके भाषा के साथ बोला जाये तो वो एक अन्य बात होगा, किन्तु यदि उसे मिलकर किसी भाषा के साथ कोई बोल रहा है, तो समझ लेना की वो इनसान दोगला है, इसलिए कहेता हूँ की अपना मात्र भाषा को अधिक से अधिक प्रसंसा करें.
केवल इंग्लिश बोल लेने से या कुछ सब्द बोल लेने से आप किसी के सामने काबिल नही बन जायेंगे, Obsessed का अर्थ है जूनून का सवार होना, आपने कैन बार यह शब्द सुना होगा की एक मनुष्य कुछ करना चाहता है, किन्तु उससे वो नही हो रहा है किन्तु वो उसीके पीछे लगा हुआ है, तो ऐसे में आप कहे सकते है की वो मनुष्य Obsessed है उसके काम के पीछे.
Obsessed उदहारण.
Obsessed Meaning Hindi तो आपने जान लिया किन्तु क्या आपको पता है की Obsessed शब्द कहाँ और केसे बोला जाता है? यदि आपको नही पता है तो हम आपको कुछ उदहारण देकर समझाते है कृपया निचे पढ़ें.
- गोपाल Obsessed है.
अब इहाँ पर गोपाल को Obsessed क्यों कहा गया है इसे समझते है, मैं केवल एक उदहारण देरह हूँ, मान लीजिये गोपाल कक्ष्या 10 में पढता है, और अब उसका परीक्ष्य नजदीक आरहा है, इसलिए गोपाल अपने पढाई को लेकर बहुत अधिक चिंतित है और वो दिन रात केवल पढाई में ध्यान दे रहा है, ऐसे में लोग कहेंगे की गोपाल पर पढाई का जूनून सवार है मतलब गोपाल पढाई केलिए Obsessed है.
- श्याम सुसीला केलिए Obsessed है
अब इहाँ पर सुसीला एक लडकी है और श्याम उसे दिल से चाहता है, और श्याम यह चाहता है की सुसीला उसके जीवन साथी बन जाये, किन्तु सुसीला श्याम को भाव नही देती है, इसलिए श्याम सुसीला के पीछे पागल है, इसलिए इहाँ पर आप कहे सकते अहि की श्याम सुसीला केलिए पागल है या श्याम Obsessed है.
We are obsessed with attempting to figure arrangement | हम व्यवस्था का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं |
Indians are obsessed with Hindi films. | भारतीय हिंदी फिल्मों के दीवाने हैं। |
Monika is an innovation buff, obsessed with attempting new contraptions. | मोनिका इनोवेशन बफ है, जो नए कॉन्ट्रैप्शन को आजमाने के लिए जुनूनी है। |
She was obsessed to watch unscripted TV drama | वह अनस्क्रिप्टेड टीवी ड्रामा देखने के लिए जुनूनी थी |
He’s obsessed with his new cell phone | वह अपने नए सेल फोन के प्रति आसक्त है |
She is obsessed with her own cleanliness during movement | चलने-फिरने के दौरान वह खुद की साफ-सफाई को लेकर जुनूनी रहती है |
Mallika Sherawat obsessed with her wellness | मल्लिका शेरावत अपनी सेहत को लेकर जुनूनी हैं |
They were obsessed with her most recent tune | वे उसकी सबसे हालिया धुन के दीवाने थे |
Deepika is totally obsessed with her freshly discovered love | दीपिका अपने नए-नए खोजे गए प्यार को लेकर पूरी तरह से जुनूनी हैं |
A great deal of young ladies obsessed by their party going look | बहुत सी युवतियां उनके पार्टी गोइंग लुक की दीवानी हैं |
He was obsessed with Himesh Reshammiya’s most recent tunes? | वह हिमेश रेशमिया के सबसे हालिया गानों के दीवाने थे? |
For what reason is Ravi so obsessed with cash? | रवि को पैसे का इतना जुनून क्यों है? |
I think generally in Indian are obsessed with tea | मुझे लगता है कि आमतौर पर भारतीय चाय के दीवाने हैं |
He is obsessed with this new company | वह इस नई कंपनी के प्रति जुनूनी है |
He is obsessed with his newly discovered sweetheart | वह अपनी नई खोजी गई प्रेमिकाओं के प्रति आसक्त है |
इसी तरह के कई अवस्था में कई बार Obsessed सब्द का उपयोग किआ जाता है जिसका ध्यान आपको नही रहेता है, किन्तु Obsessed का मतलब केवल “जूनून” नही है, इसके कई बिपरीत शब्द भी होते है और समानार्थी शब्द भी होता है, तो चलिए उनके बारे में भी जानते है.
Obsessed का समानार्थी शब्द.
Obsessed के कई समानार्थी शब्द है जिनको हमने एक श्रेणी में स्थापित किआ है.

मोहित | Captivated |
तंग किया | Troubled |
प्रभुत्व | Dominated |
अड्डा | Haunted |
घेर लेना | Beset |
बेचैन | Preoccupied |
को अवशोषित | absorbed |
सोचने के लिए मजबूर | gripped |
पागलपन | Madness |
पकड़े गए | caught up |
Obsessed विलोम शब्द
Obsessed शब्द के कुछ विलोम शब्द भी होते है जो कुछ इस प्रकार है – Disenchanted, Unconcerned, Indifferent.
- Disenchanted :- मोहभंग
- Unconcerned :- असंबंधित
- Indifferent :- उदासीन
Self-obsessed meaning in Hindi
Self-obsessed का मतलब है खुद से प्यार या खुद पर ही जूनून सवार होना, जेसे मान लीजिये की आप किसी काम को करना चाहते है और आप उसको कर नही पा रहे है, क्यों की इसकेलिए आपके शारीर साथ नही दे रहा है, ऐसे में आप अपने शारीर को सठिक बनाने का प्रयास करेंगे और ऐसे में आपको कहा जायेगा की आप Self-obsessed है.
I am obsessed with him meaning in Hindi
I am obsessed with him का मतलब है की आप किसी व्यक्ति केलिए पागल है, या आपके मन में उस व्यक्ति का जूनून सवार है, या आप किसी एक व्यक्ति केलिए पागल है, उसे पाना चाहते है उसे अपनाना चाहते है, अधिकतर यह प्रेम में देखने को मिलती है की एक लडकी के मन में एक व्यक्ति केलिए असीम प्रेम होता है, और उस व्यक्ति/लड़का केलिए वो पागल है या आप अपने दोस्त से कहे रहे है की I am obsessed with him.
Obsessed meaning in Hindi or Punjabi
हिंदी में Obsessed का मतलब है “जूनून सवार” होना, और पंजाबी में Obsessed का मतलब है “ਜਨੂੰਨ/jununa” शब्द एक ही होता है और मतलब भी एक ही होता है, किन्तु हमारे भारत में अलग अलग भाषा बोले जाते है इसलिए बोलने का तरीका अलग होता है.
Obsessed with this song meaning in Hindi
Obsessed with this song का मतलब है की आप किसी गाना या संगीत के प्रति मन्त्र मुग्ध हो गये है, आज कल ऐसे ऐसे संगीत सुनने को मिलती है जिनको सुनने के बाद उनको बार बार सुनने को दिल करता है, ऐसे ही जीवन में कई गाना होता है जिनको हम बार बार सुनना चाहते है, ऐसे में हम यह कहे सकते है की Obsessed with this song.
Totally obsessed meaning in Hindi
Totally obsessed का मतलब है पूरी तरह से किसी सामग्री या किसी व्यक्ति या किसी अन्य चीज केलिए पागल या जूनून से भरपूर इत्यादि.
Obsessed Meaning In Hindi Video
निष्कर्ष:
तो मित्रों आज हमने Obsessed Meaning In Hindi के बारे में सिखा और कुछ उदहारण से जाना की Obsessed का असली अर्थ क्या है, यदि आपको हमारे द्वारा यह लेख पसंद अति है और कुछ neya सिखने को मिला है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा अबश्य ही करें, और यदि आपको लगता है की हमने कोई गलत जानकारी साझा किआ है तो हमें सूचित करें हम उसे सठिक करने का प्रयाश करेंगे, हमसे जुड़े रहेने कलिए धन्यवाद आपका दिन सुभ हो.
Obsessed Meaning In Hindi
Obsessed का हिंदी अर्थ है जूनून सवार, इसके कई बिपरीत शब्द भी होते है और समानार्थी शब्द भी होता है.
हिंदी मीनिंग
- Loyal Meaning In Hindi – With Example (2023)
- क्रश का अर्थ क्या है? Crush Meaning In Hindi
- From Meaning In Hindi – From का क्या मतलब होता है?
- Refurbished Meaning In Hindi | रीफर्बिश्ड का अर्थ क्या है?
- Affiliate Marketing Hindi क्या और कैसे करते है? Hindi Vyanjan
- Bestie Meaning In Hindi | बेस्टी को हिंदी में क्या कहते हैं?
- Debit Meaning In Hindi | Debit का परिभाषा क्या है?
हिंदी व्यंजन
- Vyakti Vachak Sangya | व्यक्तिवाचक संज्ञा के 20 उदाहरण
- Sanskrit Mein Ginti | 1 से 100 तक संस्कृत में गिनती
- Hindi Letters “हिंदी वर्णमाला” परिभाषा और भेद – 2022
- हिंदी वर्णमाला (Hindi Alphabet) | Hindi Varnamala
- Vyanjan In Hindi – हिंदी व्यंजन की भेद और सम्पूर्ण जानकारी
हिंदी व्याकरण
- Virudharthi Shabd | विरुद्धार्थी शब्द 50 उदहारण
- Vrutant Lekhan In Hindi | वृत्तांत लेखन हिंदी 8वी | Vrutant Lekhan का अर्थ
- Karmadharaya Samas कर्मधारय समास के 10 उदाहरण
- Kriya Kise Kahate Hain || क्रिया की परिभाषा और भेद (व्याकरण)
- Karmadharaya samas कर्मधारय समास के 10 उदाहरण
- विराम चिन्ह | Viram Chinh In Hindi – 2023
- Sarvanam kise kahate Hain | सर्वनाम किसे कहते हैं? (Hindi Vyanjan)
- Virudharthi Shabd | विरुद्धार्थी शब्द 50 उदहारण
- Vrutant lekhan in hindi | वृत्तांत लेखन हिंदी 8वी | Vrutant lekhan का अर्थ