नमस्कार मित्रों यदि आपको जानना है की Percentage Kaise Nikale तो यह लेख आपके लिए है, इस लेखन में आज हम बताएँगे की कोई भी ब्यक्ति किसी भी संख्या का Percentage निकलने में सक्ष्यम कैसे हो सकता है, यदि आप एक छात्र है और आपको हिंदी भाषा में रूचि है और आप हिंदी व्याकरण को अछे से सीखना चाहते है, तो आप हमारे अन्य लेख को भी पढ़ सकते है जिनका link आपको इस लेख के अंत में मिल जायेगा.
तो चलिए मित्रों जानते है की किसी भी मूल्य का Percentage Kaise Nikale?
Percentage किसे कहते है?

किसी भी संख्या का प्रतिशत मूल्य निकलने से पहेले यह जानना अति अबश्यक है की Percentage किसे कहेते है? यदि आप यह समझ जाएँ की प्रतिशत किसे कहेते है तो आपको प्रतिशत निकालने में आसानी होगी, तो Percentage/प्रतिशत एक संख्या को विभाजित करने केलिए उपयोग किआ जाता हैं, जेसे 100 संख्या का यदि 50% बोला जाये तो इसका 50% होगा 50 संख्या या मूल्य या 50% भाग.
और इसको सरल भाषा में समझें तो Percentage का मतलब है “प्रति सो” मतलब एक संख्या को 100 से भाग करना और इसके लिए आपको उस आंकड़े के सामने % का चिन्ह लगाना पड़ता है, इसी बिभाजित क्रिया को Percentage कहेते है.
Percentage Kaise Nikale
Percentage निकालने केलिए गणना किआ जाने वाला संख्या को कुल संख्या से विभाजित करके जो भी परिणाम मिलेगा उसको 100 से गुणा करना होता है। इस Percentage की गणना में जो सूत्र का उपयोग किआ जाता है वो है:- (मान/कुल मूल्य)×100%।
हमें पता है की आपको अब तक कुछ भी सठिक तरीके से समझ में नही आया है इसलिए चलिए आपको कुछ उदहारण देकर समझाते है.
100*50%=50” इसमें 100 कुल मूल्य है और 50% Percentage निकालने केलिए उपयोग किआ जाने वाला विभाजित मूल्य है, और 50 अंतिम परिणाम है जो विभाजित करने पर प्राप्त हुआ है. किन्तु समाश्या यह है की कुछ मूल्य ऐसे होते है जिनका Percentage निकालना बहुत कठिन है.
क्यों की 100 संख्या में दो शून्य है इसलिए इसका Percentage निकालना बहुत सरल है क्यों की शुन्य को आसानी से हटाया जा सकता है, किन्तु अन्य संख्या जेसे 449, 999, 1785 इनकी Percentage निकालना बहुत कठिन है इसलिए अब हम आपको इनकी Percentage Kaise Nikale इस बारे में हम उद्धरण देने वाले है.
449 का 15% कितना है?
⇒449×15100⇒15×9=135 →”13″⇒15×4=60+13=73 →”7″⇒15×49=60+7=67 “3”5″⇒6735⇒67.35⇒
इहाँ पर आप सब में से कई छात्र गलती यह करते है की वो निचे मजूद शून्य को काटने लगते है, परन्तु यदि ऐसा करोगे तो आपको 449 का 15% निकालने में बहुत कठिनाई होगी, इसलिए आपको इहाँ पर अलग तरीके को अपनाना होगा.
\[\Rightarrow\frac{449\times15}{100}\\Rightarrow15\times9=135\;\rightarrow”13″\\Rightarrow15\times4=60+13=73\;\rightarrow”7″\\Rightarrow15\times49=60+7=67\;”3″5″\\Rightarrow6735\\Rightarrow67.35\]
सबसे पहेले आपको 15 संख्या को कुल संख्या यानि 449 से एक एक करके गुना करना है जेसे 15*9=135, अब 135 में से हम रखेंगे 5 और बचेगा 13 अब दुबारा 15*4=60 और बची हुई राशी है 13 तो 60+13=73 इसी तरह से 3 रहेगा और 7 बच जायेगाऔर फिर से 15*4=60+7=67, अब कुल परिणाम यह है “6735”.
और अब आपको इस कुल परिणाम को 100 विभाजित करना है हलाकि आप यहाँ पर जितना भी शून्य होंगे उतने संख्या को गिनती करके बिच में बिंदु लगा सकते है जेसे 100 में 2 शुन्य है इसलिए मैं “6735” के दो संख्या के बाद चिन्ह लगओंगा जेसे “67.35”और परिणाम यह निकलेगा की 449 का 15%=“67.35” है.
इसी तरह से हमने और भी कुछ उदहारण दिया है उनको भी आप देख सकते है सिख सकते है.
999 का 10% कितना है?
\[\Rightarrow\frac{999\times10}{100}=\frac{999\times1\upslopeellipsis}{10\upslopeellipsis}=\frac{999}{10}\\\Rightarrow99.9\]
1785 का 19% कितना है?
$$\Rightarrow\frac{1785\times19\%}{100}\\\Rightarrow1785\times19\%=339.15\\\Rightarrow\frac{\;339.15}{100}=\;339.15$$
इसी त्यारिके से आप अन्य मूल्यों का Percentage निकाल सकते है, यदि आपको कोई ऐसा मूल्य मिला है और आपको उस मूल्य का कुल Percentage एक ऐसा संख्या है जो बहुत कठिन है तो कृपया निचे पदेहं इसके बारे में हमने बिस्तार से बताया है.
Percentage Nikalne Ka Formula

कभी कभी ऐसा भी होता है की परिक्ष्या मेंहमें परिणाम मूल्य मिलते है कुल संख्या मिलता है किन्तु कितना परिणाम निकालना है इसके बारे में ज्ञान नही होता है ऐसे कठिन परिस्थिति में आपको डरना नही है यह बहुत सरल है.
यदि आपके पास कोई अंक नही है किन्तु परिणाम और मूल्य मजूद है तो आप अदृश्य अंक को X मानें, अब आपको मजोदा कुल संख्या को 100 से गुना करना है, और अब आपके पास जो भी मूल्य ए उसको 100 से बिभाजित करना है, और परिणाम स्वरूप्प आपके सामने वो संख्या भी दिख जायेगा, यदि आपको संख्या के बारे में पता भी न चले तो भी आप उसको ढूंढ लेंगे।
चलिए उदाहरण से समझते हैं मान लीजिये आपको पेपर मे दिखाया गया हैं 100 और उसका % हैं 30, किन्तु आपको यह नहीं पता हैं की परिणाम अंक कितना मिलेगा और आप उसको ढूंढ़ने केलिए Percentage फार्मूला का उपयोग करेंगे जो कुछ इस प्रकार होगा।
100×30/100=30
\[\Rightarrow100\times30=3000\\\Rightarrow\frac{3000}{100}=30\]
इसी तरीके का उपयोग करते हुए आप अन्य मूल्य जैसे आपका मार्क्स का % भी निकाल सकते हैं, मान लीजिये आपको यह याद हैं की आपका % कितना था किन्तु यह याद नहीं हैं की कुल मार्क्स कितना था।
तो अब आपका कुल मार्क्स जानने केलिए सबसे पहले आपका परीक्षा मे मिली हुई मूल्य को 100 से गुना”Multiply” करना हैं और अब आपको इसे अपने मार्क्स के साथ बिभाजित करनी हैं, जैसे ही यह करेंगे तो आपको आपका कुल परीक्षा का मार्क्स मिल जायेगा।
चलये इसे भी उदहारण से समझते हैं।
मान लीजिये आपको परीक्षा मे कुल 600 मार्क्स मिले हैं, और यह जो मूल्य हैं वो आपके पुरे मार्क्स मे का 80% हैं, और अब आपको यह नहीं पता हैं की आपके परीक्षा का कुल मार्क्स का अंक क्या था।
600*100 ÷ 80% = 800
\[\Rightarrow600\times100=60000\\\Rightarrow60000\div80\%=800\]
M.R.P Discount Percentage Kaise Nikale
आपने देखा होगा की बड़े बड़े दुकानों में अनेक सामग्री होते है जिनके ऊपर कुछ % छूट मिलेगा लिखा होता है, ऐसे में आपको यह पता लगाना होगा की उस दाम का जो % लिखा गया है वो असल में सठिक है या नही, तो अगर आप MRP से किसी सामग्री का Discount Percentage Formula पता करना चाहते है, तो इसके लिए आपको Discount Percentage Formula का इस्तेमाल करना होगा, इसके बारे में हमने निचे बिस्तार से स्संझाया है.
मान लीजिये आपने एक दुकान में कपडा खरीदने गये है और आपको एक कपडा जो पहेले 800 रुपए में मिल रहा था अब वो 600 रुपए में मिल रहा है, तो अब आप केसे पता करेंगे की इसमें आपको कितना प्रतिशत छूट मिला है?
उत्तर:- इसका Discount Percentage निकलने केलिए आपको सामग्री का असल मूल्य को बिक्री दाम के साथ घटना होगा, जेसे
800-600=200
इसमें हमने Discount ammount formula का उपयोग किआ है जो की कुछ इश तरह है:- M.R.P – Selling Price (SP)
अब आपको इसमें Discount ammount को 100 से गुना करना है और फिर उसको सामग्री का कुल दाम से विभाजित करना होगा, जेसे:-
Discount Percentage formula
- = Discount ammount x100/M.R.P
- = 200×100/800 = 20000/800
- =Discount Percentage = 25
इसका मतलब आपको उष कपडे में कुल 25% Discount मिला है.
Percentage का इस्तेमाल काहाँ किया जाता है?
कुछ चीजें ऐसे होते है जो दीखते तो नही है परन्तु उनका उपयोग हर जगह में किआ जाता है जेसे Percentage, इसका उपयोग लग भाग हर जगह में इस्तेमाल किआ जाता है, खाश कर बड़े बड़े कंपनी में उनका लाभ और ख्याति की जानकारी केलिए Percentage का उपयोग किआ जाता है, इसके अलावा Percentage का इस्तेमाल फक्ट्री में सामग्रीओं की गिनती करने केलिए भी किआ जाता है, साथ ही दुकानों में प्रोडक्ट की डिस्काउंट केलिए या अन्य गिनती केलिए किआ जाता है.
आज हमने क्या सिखा?
दोस्तों आज हमने सिउखा की किसी भी संख्या का Percentage Kaise Nikale और इसके लिए अलग अलग तरीके के बारे में भी जाना, मगर फिर भी यदि आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमसे पूछ सकते है, इसके लिए हमारा Contact पेज सदेव खुला हुआ है, और यदि यह लेख आपको अच्छा लगा है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा अबश्य करें.
अन्य लेख
- Samas kise kahate hain | Samas vigrah | समास के भेद एबं पद
- अनौपचारिक पत्र | Class 10 | Anopcharik patra | परिभाषा एवं भेद
- Hindi letters “हिंदी वर्णमाला” परिभाषा और भेद – 2022
- Visheshan kise kahate hain-विशेषण किसे कहते हैं? – Hindi Vyanjan
- हिंदी वर्णमाला (Hindi Alphabet) | Hindi varnamala
- संज्ञा किसे कहते हैं – परिभाषा एवं उदाहरण